Saqlain Mushtaq On Team India: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने बीसीसीआई को चैलेंज किया है. दरअसल, सकलैन मुश्ताक ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम वास्तव में अच्छी है तो फिर पाकिस्तान के साथ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 खेलने से बचना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ खेलती है तो फिर पता चलेगा कि दोनों टीमों में कौन सी टीम बेहतर है? हालांकि, सकलैन मुश्ताक मानते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट के अंदर के हालात ठीक नहीं है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपने अंदर की खामियों को दूर कर लेता है तो वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान को दबदबा बनाने से कोई रोक नहीं सकता.


'एक समय ऐसा आएगा जब हम वर्ल्ड क्रिकेट और भारत...'


एक पाकिस्तानी चैनल के साथ बातचीत में सकलैन मुश्ताक ने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम पाकिस्तान क्रिकेट की खामियों को दुरूस्त कर लें और चीजों को सही दिशा में रखें तो एक समय ऐसा आएगा जब हम वर्ल्ड क्रिकेट और भारत को करारा जवाब दे सकते हैं. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के महज 5 दिनों बाद ही पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया. न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच बारिश में धुल गया.


चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन


चैंपियंस ट्रॉफी में बदतर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स लगातार पाकिस्तान टीम, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों पर भड़ास निकाल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले पाकिस्तान को ट्राय सीरीज फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इस ट्राय सीरीज में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम थी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव संभव है. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


WPL 2025: लगातार चौथी हार के बाद RCB के लिए समाप्त हुआ सीजन? जानें लेटेस्ट प्वॉइंट्स टेबल अपडेट