Covid-19: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया इस वक्त थम सी गई है. महामारी के खिलाफ लड़ाई में खिलाड़ी भी आगे आ रहे हैं और पैसे देकर अपने देशों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. मुश्ताक ने एक वीडियो संदेश में अपने आप को मेकअप के जरिए लड़की बनाया है और लोगों से घर में रहने की अपील की है.


मुश्ताक ने कहा, ''हम क्वॉरंटीन में हैं और इसी दौरान अपना मेकअप करने का फैसला किया है. मुझे अपनी नई कलरफुल विग काफी पसंद आई है. आप भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश कर सकते हैं. लेकिन आप क्वॉरंटीन में रहें और खुद को और अपनों को सुरक्षित रखें.''



सोशल मीडिया पर सकलैन मुश्ताक का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए भी मुश्ताक ने लिखा है कि घर पर रहें और अपने आप को सुरक्षित रखते हुए मेरे द्वारा बनाए गए वीडियो का आनंद उठाएं.


कमाल के गेंदबाज रहे हैं मुश्ताक


सकलैन मुश्ताक ने अपने छोटे करियर में ही स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया था. मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 मैच खेले. इस दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुश्ताक ने टेस्ट मैचों में 208 विकेट और वनडे में 288 विकेट लिए. टेस्ट में मुश्ताक के नाम एक शतक और दो अर्धशतक भी हैं. हालांकि 1995 में डेब्यू करने वाले मुश्ताक ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया. मुश्ताक इसके बाद इंग्लैंड में शिफ्ट हो गए और काफी सालों तक काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया.


Coronavirus: सनराइजर्स हैदराबाद की सराहनीय पहल, 10 करोड़ रुपये दान दिए