इंग्लैंड क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज़ सारा टेलर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी स्वास्थय परेशानियों को लेकर ये बड़ा फैसला लिया.

इंग्लैंड की 30 वर्षीय इस स्टार ने साल 2006 में इंग्लैंड के लिए अपने करियर का आगाज़ किया था. जिसके बाद वो देश के लिए 126 मुकाबलों में उतरीं और इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक का खिताब भी अपने नाम किया. सारा को साल 2018 में गार्डियन महिला क्रिकेटर के सम्मान से भी सम्मानित किया गया.

पिछले कुछ समय से उनकी स्वास्थय समस्याओं की वजह से वो खेल पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पा रही थीं. जिसकी वजह से उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया.

संन्यास की इस घोषणा पर सारा ने कहा, ''मेरे लिए ये एक मुश्किल फैसला है लेकिन मैं जानती हूं कि ये मेरे और मेरे स्वास्थय के नज़रिये से सही भी है.
मैं अपने साथियों मौजूदा और पुराने साथियों दोनों को धन्यवाद देती हूं. साथ ही मैं इंग्लैंड क्रिकेट और अपने इस लंबे सफर के दोस्तों को भी धन्यवाद देना चाहूंगी.''

उन्होंने आगे कहा, ''इंग्लैंड के लिए खेलना और इतने लंबे समय तक देश की जर्सी को पहनना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मैं अपने पूरी करियर में कई अहम मौकों की गवाह बनी. जैसे साल 2006 में मेरा डेब्यू, एशेज़ में जीत और लॉर्ड्स में खेला गया विश्वकप फाइनल. ऐसे ही कई और मौके भी रहे.''

इसके आगे उन्होंने विश्व भर के अपने क्रिकेटिंग दोस्तों को भी याद किया और कहा, ''मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं दुनिया घूम सकी और वहां पर कई दोस्त भी बनाए.''

इंग्लैंड की लड़कियां मैदान पर और बाहर रोल मॉडल हैं, और वे निस्संदेह प्रेरित हैं और हमें प्रेरित करती रहेंगी. बहुत से युवा खिलाड़ी अभी खेल का हिस्सा बनेंगे. मैं उत्साहित हूं इस टीम को भविष्य में ऊंचाइयां छूते देखने के लिए.''

इसके आगे उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल पर कहा, ''मुझे अपने करियर पर गर्व है. मेरा अफने भविष्य को लेकर उत्साहित हूं और देखना होगा कि आगने क्या होता है.''

सारा टेलर ने इंग्लैंड के लिए 126 वनडे मुकाबलों में 4056 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 7 शतक और 20 अर्धशतक भी जमाए. वहीं टी20 क्रिकेट में सारा ने 2177 रन बनाए. 10 टेस्ट मैचों में सारा ने 300 रन अपने नाम किए.

इसके साथ ही विकेटकीपिंग में उन्होंने 128 कैच और 100 से अधिक स्टम्पिंग भी की है.

इतना ही नहीं टेलर ने महिला क्रिकेट इतिहास में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा 232 शिकार किए हैं.