Pakistan vs Bangladesh (PAK vs BAN) Highlights, World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे बेहद ही अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी था.


अगर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करता तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी चली जाती. टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को अब कम से कम 400 रन बनाने की जरूरत है और उसे बांग्लादेश को सिर्फ 84 रन पर ऑल आउट करना होगा. अगर पाकिस्तान यह मुकाबला 316 रन से जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना सकता है.

इस अहम मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.

अगर बांग्लादेश यह मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो यह बांग्लादेश की वर्ल्ड कप में चौथी जीत होगी और इस जीत से प्वाइंट्स टेबल में उसके 9 प्वाइंट हो जाएंगे. श्रीलंका के इंडिया से हारने की स्थिति में बांग्लादेश के पास प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रहने का मौका रहेगा.

टीमें : 

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहेदी हसन, महमुदुल्लाह, मोहाद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर).