Sarfaraz Ahmed On IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. बहरहाल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने बयान दिया है. दरअसल, सरफराज अहमद ने आईसीसी के साथ बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी. हालांकि, इस बार सरफराज अहमद पाकिस्तान की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे.


'जब हमने इंग्लैंड को हराया था तो हमारा जोश...'


सरफराज खान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को याद कर पाकिस्तान टीम का हौंसला बढ़ाया है. इस वीडियो में सरफराज अहमद कह रहे हैं कि जब हमने इंग्लैंड को हराया था तो हमारा जोश दोगुना हो गया था, टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम हमारे सामने थी, लेकिन हमारे जेहन में था कि हमने टूर्नामेंट में कई मजबूत टीमों को हराया है, ऐसे में भारतीय टीम भी कुछ नहीं है, हमें बस अपना सौ फीसदी देना है. इसके अलावा खिलाड़ियों ने भी दमदार खेल दिखाया. साथ ही सरफराज अहमद ने बताया कि उस समय पाकिस्तानी टीम के अंदर माहौल कैसा था?


'शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर...'


सरफराज अहमद कह रहे हैं कि उस समय पाकिस्तान की टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर खिलाड़ी थे, जिससे हमारी टीम के अंदर का माहौल शानदार था. उन्होंने नए और यंग लड़कों को अच्छे से गाइड किया था, जिसका असर साफतौर पर देखने को मिला. मैंने फाइनल से पहले सभी ये यही कहा कि परिणाम के बारे में परवाह मत करो, बस हमें अपना 100 फीसदी देना है, यह रणनीति हमारे काम आई. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराया था. उस पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद थे.


ये भी पढ़ें-


ICC ने 'गब्बर' को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, शिखर धवन को मिलेगा दिग्गजों का साथ


BCCI ने लिया स्ट्रिक्ट एक्शन, चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा परिवार का साथ; नए नियमों से मची खलबली