T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिलने के बाद गुमसुम नजर आए सरफराज अहमद, फोटो वायरल
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है. अब इस खिलाड़ी का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है.
![T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिलने के बाद गुमसुम नजर आए सरफराज अहमद, फोटो वायरल Sarfaraz Ahmed looks sad during a live match after he was denied a place in the Pakistan team for the T20 World Cup to be held in Australia T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिलने के बाद गुमसुम नजर आए सरफराज अहमद, फोटो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/6c7a0532f8cb2559cbdd3b76459c5e291663328190521428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sarfaraz Ahmed Viral Photo: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को जगह नहीं मिली. दरअसल, सरफराज अहमद फिलहाल नेशनल T20 कप में सिंध के लिए खेल रहे हैं. बहरहाल, नेशनल T20 कप लाइव मैच के दौरान सरफराज अहमद का एक रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में विकेटकीपिंग करते हुए सरफराज बिल्कुल गुमसुम नजर आ रहे हैं.
लाइव मैच के दौरान गुमसुम नजर आए सरफराज अहमद
दरअसल, सरफराज अहमद विकेटकीपिंग के दौरान लगातार बोलते रहते हैं और टीम के गेंदबाजों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं, लेकिन गुरुवार को सिंध और सेंट्रल पंजाब के बीच अलग नजारा देखने को मिला. इस दौरान सरफराज अहमद बिल्कुल गुमसुम नजर आए. जिसके बाद कमेंटेटर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कमेंटेटर ने कहा कि सरफराज आज के मैच में काफी चुप हैं, और मेरा विश्वास करिए मुझे सरफराज ऐसे बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे, वह विकेट के पीछे बोलते हुए ही अच्छे लगते हैं.
मोहम्मद हारिस को टीम में मिली जगह
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद हारिस को पाकिस्तान के 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है. मोहम्मद हारिस में नेशनल T20 कप की 8 पारियों में 147 रन बनाए हैं. इस दौरान मोहम्मद हारिस का औसत 18.37 जबकि स्ट्राइक रेट 126.72 का रहा है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने नेशनल T20 कप की 9 पारियों में 209 रन बनाए हैं. इस दौरान सरफराज अहमद का औसत 34.83 जबकि स्ट्राइक रेट 131.44 रहा है, लेकिन इसके बावजूद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में जगह नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)