(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PAK vs NZ: टेस्ट में स्पिनर्स के खिलाफ सरफराज के बल्ले से खूब निकलते हैं रन, अब सिर्फ सहवाग-पंत से हैं पीछे
PAK vs NZ: पाकिस्तानी बल्लेबाज़ सरफराज़ अहमद टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर्स के खिलाफ निडर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं. स्पिनर्स के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट काफी शानदार है.
PAK vs NZ: पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ के पहले मैच की शुरुआत 26 दिसंबर, सोमवार से हुई. इस मैच में पाकिस्तानी की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की जगह पूर्व कप्तान सरफराज़ अमहद (Sarfaraz Ahmed) को मौका दिया गया. उन्होंने करीब चार साल बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी की. सरफराज़ ने इससे पहले जनवरी, 2019 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. उन्होंने इस मैच में 86 रनों की पारी खेल ज़ोरदार वापसी की.
2010 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले सरफराज़ ने आज अपना 50वां टेस्ट खेला. इस मैच में उन्होंने अपना 19वां शतक लगाया. टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए सरफराज़ स्पिनर्स पर जमकर बरसते हैं. 2000 के बाद से टेस्ट में स्पिनर्स के खिलाफ सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट के मामले में सरफराज़ तीसरे नंबर पर हैं. उनका स्ट्राइक रेट 82.34 का है, जो सिर्फ पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा टेस्ट स्टार ऋषभ पंत से कम है. सरफराज़ ने इस मामले में कई दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है.
इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर्स के खिलाफ तेज़ स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट, मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर, रवींद्र जड़ेजा, निरोसन डिकवेला, सनथ जयसूर्या, क्विंटन डिकॉक और मैथ्यू हैडन जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है. टेस्ट में सभी का स्ट्राइक रेट क्रमश: 77.81, 70.56, 69.61, 69.40, 68.84, 67.72, 67.42 और 67.04 का है. वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ इस मामले में 92.92 के स्ट्राइक रेट के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत 86.70 के स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं.
पहले दिन ऐसा रहा मैच का हाल
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन पाकिस्तान की टीम ने 5 विकट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं. इस पारी में टीम के कप्तान बाबार आज़म का सबसे बड़ा योगदान रहा. बाबार आज़म पहले दिन 161 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें...
ICC Scheduling: बेन स्टोक्स ने शेड्यूल पर ध्यान नहीं देने पर ICC को लगाई फटकार, जानिए क्या कुछ कहा