एक्सप्लोरर
Advertisement
सरफराज अहमद की कप्तानी गई, अजहर अली और बाबर आजम बने टेस्ट और टी20 के कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब बोर्ड ने सरफराज अहमद को टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है. उनकी जगह टेस्ट की कप्तानी जहां अजहर अली को दी गई है तो वहीं टी20 की कप्तानी बाबर आजम को सौंपी गई है.
अजहर अली और बाबर आजम को पाकिस्तान के टेस्ट और टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं सरफराज अहमद को दोनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया है. अजहर अली जहां साल 2019-20 के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं बाबर आजम को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी सौंपी गई है.
कप्तान बनने के बाद अजहर अली ने कहा कि, '' इससे बड़ी चीज कोई नहीं है कि आपको पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. मैं इस चीज के लिए काफी खुश और उत्साहित हूं. मैं चाहता हूं कि मेरी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करे.''
'' सरफराज अहमद ने टीम को ट्रॉंस्फोर्म करने में बेहतरीन कम किया है. उन्होंने रॉल टैलेंट को एक अच्छा खिलाड़ी बनाया ऐसे में वर्ल्ड चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों के साथ खेलना हमारे लिए काफी अच्छा होगा.''
साल 2016-17 में अजहर का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी बेहतरीन रहा था जब उन्होंने 5,71,205,43, 71 और 11 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 938 रन बनाए हैं.
वहीं बाबर आजम की अगर बात करें तो बाबर टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर हैं. हाल ही में श्रीलंका सीरीज के खिलाफ उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया था. कप्तानी को लेकर बाबर ने कहा कि, '' अभी तक के मेरे करियर की ये सबसे बेहतरीन चीज है. मैं इस चैलेंज के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और इस दौरान मैं काफी कुछ सीखने के लिए भी तैयार हूं. मुझे काफी खुशी हो रही है कि पीसीबी ने मुझपर भरोसा जताया है.
पाकिस्तान का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया के साथ है जहां टीम दो टेस्ट खेलेगी. इसके बाद टीम श्रीलंका और फिर बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion