अजहर अली और बाबर आजम को पाकिस्तान के टेस्ट और टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं सरफराज अहमद को दोनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया है. अजहर अली जहां साल 2019-20 के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं बाबर आजम को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी सौंपी गई है.


कप्तान बनने के बाद अजहर अली ने कहा कि, '' इससे बड़ी चीज कोई नहीं है कि आपको पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. मैं इस चीज के लिए काफी खुश और उत्साहित हूं. मैं चाहता हूं कि मेरी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करे.''

'' सरफराज अहमद ने टीम को ट्रॉंस्फोर्म करने में बेहतरीन कम किया है. उन्होंने रॉल टैलेंट को एक अच्छा खिलाड़ी बनाया ऐसे में वर्ल्ड चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों के साथ खेलना हमारे लिए काफी अच्छा होगा.''

साल 2016-17 में अजहर का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी बेहतरीन रहा था जब उन्होंने 5,71,205,43, 71 और 11 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 938 रन बनाए हैं.

वहीं बाबर आजम की अगर बात करें तो बाबर टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर हैं. हाल ही में श्रीलंका सीरीज के खिलाफ उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया था. कप्तानी को लेकर बाबर ने कहा कि, '' अभी तक के मेरे करियर की ये सबसे बेहतरीन चीज है. मैं इस चैलेंज के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और इस दौरान मैं काफी कुछ सीखने के लिए भी तैयार हूं. मुझे काफी खुशी हो रही है कि पीसीबी ने मुझपर भरोसा जताया है.

पाकिस्तान का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया के साथ है जहां टीम दो टेस्ट खेलेगी. इसके बाद टीम श्रीलंका और फिर बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलेगी.