World Cup 2019: पाकिस्तान आज वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगा. इंग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड की हार के बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है. हालांकि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अब तक सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और दावा किया है कि उनकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ 500 रन बनाने की कोशिश करेगी.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 400 रन बनाने की जरूरत है और उसे बांग्लादेश को 84 रन पर ऑलआउट करके मुकाबले को 316 रन से जीतना होगा. सिर्फ इसी स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. अगर बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी संभावना भी खत्म हो जाएगी.

इसी को ध्यान में रखते हुए सरफराज ने कहा, ''हम बांग्लादेश के खिलाफ 500 रन बनाने की कोशिश करेंगे. इतना ही नहीं हमारी कोशिश रहेगी कि बांग्लादेश को 50 रन पर ही रोक दिया जाएगा. हमें मालूम है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 316 रन से जीत दर्ज करना जरूरी है. हम मैच जीतने की कोशिश करेंगे.''

बता दें कि वनडे मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 481 का स्कोर खड़ा किया है. आज तक कोई भी टीम इससे ज्यादा स्कोर नहीं बना पाई है. वहीं पाकिस्तान का वनडे में उच्च स्कोर 399 रन है जो कि उसने जिम्बावे के खिलाफ बनाया था.

बात अगर बांग्लादेश की करें तो वह 8 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत दर्ज पाई और पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की है.