पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास और शाहिद अफरीदी को लगता है कि सरफराज अहमद को अब कप्तानी नहीं करनी चाहिए और टेस्ट की कप्तानी से हट जाना चाहिए. हालांकि दोनों ने ये जरूर कहा कि वो वनडे में कप्तानी कर सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि सरफराज का वनडे और टी20 में कप्तानी करना सही है लेकिन उन्हें टेस्ट की कप्तानी से हट जाना चाहिए. वो इसके लिए परफेक्ट नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, '' मुझे लगता है कि सरफराज को टेस्ट कप्तान नहीं बनना चाहिए. क्योंकि अगर वो तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हैं तो उनपर काफी ज्यादा प्रेशर आ जाएगा. वो पहले ही लिमिटेड ओवर क्रिकेट में एक बेहतरीन कप्तान हैं.
सरफराज ने पाकिस्तान को साल 2017 से तीनों फॉर्मेट में लीड किया है. हालांकि आईसीसी रैंकिंग में टीम जब 7वें पायदान पर पहुंची तो उनकी फजीहत भी झेलनी पड़ी. इस दौरान सरफराज को लेकर जहीर अब्बास ने भी ठीक यही बात की है.
जहीर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वो टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी संभाल पाएंगे. उन्हें सिर्फ अब वनडे और टी20 पर फोकस करना चाहिए. टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल क्रिकेट होता है और इसमें कप्तानी करना आसान नहीं होता.
जहीर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी सलाह दे डाली कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए अब एक कप्तान ढूंढना चाहिए.
सरफराज अहमद को टेस्ट की कप्तानी से हमेशा के लिए हटा देना चाहिए: शाहिद अफरीदी
ABP News Bureau
Updated at:
20 Sep 2019 06:47 PM (IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास और शहीद अफरीदी ने कहा कि सरफराज अहमद को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी नहीं देनी चाहिए. इससे उनपर प्रेशर आएगा. उन्हें सिर्फ टी20 और वनडे की कप्तानी पर फोकस करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -