Watch: जल्दी नहीं है, बाबर को..., स्टम्प माइक में कैद हुई मजेदार घटना, पूर्व पाक कप्तान का वीडियो वायरल
Pakistan Champions Cup 2024: बाबर आजम को अपने स्ट्राइक रेट को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बार मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बाबर को उनके स्ट्राइक रेट पर ट्रोल कर दिया.
![Watch: जल्दी नहीं है, बाबर को..., स्टम्प माइक में कैद हुई मजेदार घटना, पूर्व पाक कप्तान का वीडियो वायरल Sarfaraz Ahmed Troll Babar Azam on Strike Rate cricket Pakistan Champions One Day Cup 2024 Stallions vs Dolphins Watch: जल्दी नहीं है, बाबर को..., स्टम्प माइक में कैद हुई मजेदार घटना, पूर्व पाक कप्तान का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/2b7ac97d11bdca3fa5d725750800cee51726809218978143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sarfaraz Ahmed Trolls Babar Azam on Strike-Rate: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम वनडे क्रिकेट में अपने क्लासिकल खेल के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आज के फटाफट क्रिकेट के दौर में उनका खेलने का अंदाज पुराना होता जा रहा है. बाबर का स्ट्राइक रेट 88 का है, जो वनडे में कारगर नहीं माना जाता, जबकि टी20 फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 129 का है. इस धीमे खेल की वजह से जहां वह बड़े रन बनाने में सक्षम हैं, वहीं टीम पर लगातार दबाव बढ़ता रहता है.
पाकिस्तान चैंपियंस वनडे कप के मैच में जब बाबर आजम ने पहले कुछ ओवरों में अच्छी शुरुआत की तो उम्मीद जगी. लेकिन जल्द ही उनका खेल फिर धीमा पड़ गया. एक समय तो वे 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन अगली 22 गेंदों पर वे सिर्फ 10 रन ही बना पाए, जिससे उनकी टीम की स्थिति बिगड़ने लगी.
सरफराज अहमद ने किया बाबर को ट्रोल
बाबर आजम की पारी के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विपक्षी खिलाड़ी सरफराज अहमद ने उनके स्ट्राइक रेट पर चुटकी ली. उन्होंने मजाक में कहा कि गेंदबाजों को बाबर को आउट नहीं करना चाहिए और उन्हें 40वें ओवर तक क्रीज पर रहने देना चाहिए. सरफराज ने कहा, "जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है. बस इनको बोलो बाबर बाबर करते रहिए, बाबर को 40 ओवर खिला देंगे."
Sarfaraz Ahmad trolling Babar Azam:
— Cric mate (@matecric07) September 19, 2024
" isy 40 overs tk khelnay do , isy out nai krna"
Even Saifi bhai knows Babar Azam is a selfish player & whenever he scores runs , his team often lost the game.#ChampionsCup
pic.twitter.com/aQlrqJXDBK
आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर हुए बाबर आजम
बाबर आजम के लिए साल 2024 काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी कमजोर रही, जहां उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 64 रन बनाए. नतीजतन, वे आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर हो गए.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)