Sarfaraz Ahmed Trolls Babar Azam on Strike-Rate: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम वनडे क्रिकेट में अपने क्लासिकल खेल के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आज के फटाफट क्रिकेट के दौर में उनका खेलने का अंदाज पुराना होता जा रहा है. बाबर का स्ट्राइक रेट 88 का है, जो वनडे में कारगर नहीं माना जाता, जबकि टी20 फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 129 का है. इस धीमे खेल की वजह से जहां वह बड़े रन बनाने में सक्षम हैं, वहीं टीम पर लगातार दबाव बढ़ता रहता है.


पाकिस्तान चैंपियंस वनडे कप के मैच में जब बाबर आजम ने पहले कुछ ओवरों में अच्छी शुरुआत की तो उम्मीद जगी. लेकिन जल्द ही उनका खेल फिर धीमा पड़ गया. एक समय तो वे 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन अगली 22 गेंदों पर वे सिर्फ 10 रन ही बना पाए, जिससे उनकी टीम की स्थिति बिगड़ने लगी.


सरफराज अहमद ने किया बाबर को ट्रोल


बाबर आजम की पारी के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विपक्षी खिलाड़ी सरफराज अहमद ने उनके स्ट्राइक रेट पर चुटकी ली. उन्होंने मजाक में कहा कि गेंदबाजों को बाबर को आउट नहीं करना चाहिए और उन्हें 40वें ओवर तक क्रीज पर रहने देना चाहिए. सरफराज ने कहा, "जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है. बस इनको बोलो बाबर बाबर करते रहिए, बाबर को 40 ओवर खिला देंगे."






आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर हुए बाबर आजम


बाबर आजम के लिए साल 2024 काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी कमजोर रही, जहां उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 64 रन बनाए. नतीजतन, वे आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर हो गए.


यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...