Sarfaraz Khan & Musheer Khan: मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेल चुके हैं. इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है. जिसके बाद भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट खेलने का मौका मिला. वहीं, सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं. अब मुशीर खान को दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा. इस तरह दोनों भाई दिलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में सरफराज खान और मुशीर खान इंडिया-बी टीम का हिस्सा होंगे.
आप सोच रहे होंगे कि अगर दोनों भाई एक ही टीम के लिए खेलेंगे तो इसमें क्या खास बात है? दरअसल, इस टीम में सरफराज खान और मुशीर खान के साथ अभिमन्यु इश्वरन, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े खिलाड़ी होंगे. बहरहाल, सरफराज खान के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो काबिलेतारीफ रहा है. सरफराज खान ने 48 फर्स्ट क्लास मैचों में 68.53 की एवरेज से 4112 रन बनाए हैं.
वहीं, सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 58 की एवरेज से 529 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाज के तौर पर मुशीर खान के नाम 7 विकेट दर्ज हैं.
इंडिया-ए स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत.
इंडिया-बी स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीसन (विकेटकीपर)
इंडिया-सी टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वारियर.
इंडिया-डी टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) और सौरभ कुमार.
ये भी पढ़ें-