(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सरफराज खान के घर में गूंजी किलकारियां, खुद के जन्मदिन से दो घंटे पहले बने पिता; बेटे का हुआ जन्म
Sarfaraz Khan: सरफराज खान अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाने के दो दिन बाद ही पिता बन गए. उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने बेटे को जन्म दिया.
Sarfaraz Khan Become Father: भारतीय टेस्ट टीम टेस्ट स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज से पहले टेस्ट में सरफराज ने शानदार पारी खेलते हुए 150 रन बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब सीरीज के बीच सरफराज को पिता बनने की खुशी मिली. उनकी पत्नी रोमान जहूर ने बेटे को जन्म दिया.
गौर करने वाली बात यह है कि खुद के जन्मदिन से करीब दो घंटे पहले सरफराज पिता बने. सरफराज का जन्मदिन आज यानी 22 अक्टूबर को है, जबकि उनके पिता बनने की खबर 21 अक्टूबर रात में 10 बजे के करीब सामने आई है. सरफराज आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं.
भारतीय बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपने पिता बनने की जानकारी साझा की. सरफराज ने दो तस्वीरें साझा कीं. एक तस्वीर में वह खुद अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सरफराज के साथ उनके पिता नौशाद खान भी नजर आ रहे हैं.
Sarfaraz Khan with his newborn. 🥹❤️ pic.twitter.com/3fVB8XjXNH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 21, 2024
Sarfaraz Khan is blessed with a baby Boy ❤️
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2024
- Congratulations to Sarfaraz & his wife. pic.twitter.com/3QIQYKvPhX
कश्मीरी हैं सरफराज की पत्नी
बता दें कि सरफराज ने 06 अगस्त, 2023 में शादी की थी. उनकी पत्नी का नाम रोमाना जहूर है, जो कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं. दोनों की शादी कश्मीर के शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई थी.
अब तक ऐसा रहा सरफराज का करियर
सरफराज ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.33 की औसत से 350 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 150 रनों का रहा.
इसके अलावा वह अब तक 52 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 78 पारियों में उन्होंने 69.27 की औसत से 4572 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 14 अर्धशतक निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
जय शाह का लगातार 2 टर्म ICC चैयरमेन बनना तय! सामने आई बड़ी जानकारी