Sarfaraz Khan Overtake Bradman: इन दिनों ईरानी कप (Irani Cup) खेला जा रहा है. इस कप में सौराष्ट्र (Saurashtra) और रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest Of India) बीच खेले जा रहे मैच में सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) एक बार फिर अपनी तूफानी पारी दिखाई. रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए सरफराज़ खान ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया.


इस पारी में उन्होंने 178 गेंदों का सहारा लेते हुए 138 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 20 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. सरफराज़ खान ने इस पारी के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


इस रिकॉर्ड को किया अपना नाम


ईरानी कप (Irani Cup) के इस मैच के साथ सरफराज़ ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 29 मैचों की 43 पारियों में 2928 रन बना दिए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) ने 22 मैचों की 43 पारियों में 2927 रन बनाए थे. डॉन ब्रैडमैन ने अपनी इन 43 पारियों में कुल 12 शतक और 9 अर्धशकत लगाए थे. वहीं, सरफराज़ की बात की जाए तो उन्होंने अब तक अपनी 43 पारियों में कुल 10 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. सरफराज़ खान इन पारियों में 7 बार नॉट आउट रहे हैं. जबकि, डॉन ब्रैडमैन 8 बार नाबाद रहे हैं.


डॉन ब्रैडमैन का ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर


गौरतलब है कि सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में कुल 234 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों की 338 पारियों में उन्होंने 95.14 की औसत से 28,067 रन बनाए. उनके करियर में कुल 117 फर्स्ट क्लास शतक और 69 अर्धशतक शामिल रहे. बता दें कि डॉन ब्रैडमैन ने अपनी अपने फर्स्ट क्लास करियर की 44वीं पारी में 452* रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी. उन्होंने ये कारनामा साल 1930 में किया था.


क्या हैं मैच के हाल


ईरानी कप में खेले जा रहे इस मैच की बात की जाए तो, इस मैच रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था और सौराष्ट्र को पहली पारी में 98 रनों पर ही समेट दिया था. बाद में पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी शेष भारत ने 374 रन बनाए. दूसरे दिन के खत्म होने तक सौराष्ट्र ने 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं.    


 


ये भी पढ़ें: 


Mukesh Kumar Profile: जानिए कौन हैं मुकेश कुमार, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली टीम इंडिया में जगह


T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, बुमराह को फिट होने में नहीं लगेगा ज़्यादा वक्त