Musheer Khan On IPL: पिछले दिनों सरफराज खान ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया. इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया. अब तक 5 टेस्ट पारियों में सरफराज खान 3 अर्धशतक बना चुके हैं. वहीं, रणजी ट्रॉफी फाइनल में सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने शतक बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी. विदर्भ के खिलाफ फाइनल में मुशीर खान ने 136 रनों की पारी खेली. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन में मुशीर खान अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अनसोल्ड रहने के बावजूद यह बल्लेबाज खुश है. दरअसल, मुशीर खान ने आईपीएल खेलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


'आईपीएल में मेरा नाम नहीं है, लेकिन इससे मैं निराश नहीं हूं...'


आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद मुशीर खान खुश हैं. उन्होंने कहा कि इससे मुझे टी20 फॉर्मेट को समझने में वक्त मिलेगा. हालांकि, मुशीर खान आईपीएल में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं. मुशीर खान कहते हैं कि आईपीएल में मेरा नाम नहीं है, लेकिन इससे मैं निराश नहीं हूं... क्योंकि मेरे पापा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलो और भारतीय टीम के लिए खेलो. आईपीएल में आज नहीं तो कल खेलोगे ही... यह बढ़िया है कि मुझे आईपीएल के लिए खुद को तैयार करने के लिए 1 साल का वक्त मिल गया है. अब मैं टी20 फॉर्मेट को बेहतर समझने की कोशिश करूंगा.


'मैं अपने भाई से निश्चित तौर पर प्रेरित हूं, खासकर...'


इसके अलावा मुशीर खान ने अपने भाई सरफराज खान पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई से निश्चित तौर पर प्रेरित हूं. खासकर, उसकी बैटिंग और जिस तरह समर्पण दिखाया. हम दोनों की बल्लेबाजी काफी हद तक एक जैसी है. रणजी ट्रॉफी फाइनल से पहले उन्होंने कहा कि बस एक सामान्य मैच के तरह लो, अपने आप पर ज्यादा दबाव नहीं लेना है. बताते चलें कि रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को हराया. मुंबई की जीत में मुशीर खान का बड़ा योगदान रहा. मुशीर खान ने मुश्किल वक्त में मुंबई के लिए शतकीय पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


क्रिकेटरों को देने के लिए पैसे नहीं, स्टेडियम के हाल बेहाल, लेकिन शेन वॉटसन को कोचिंग के लिए 17 करोड़ देगा PCB


IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने खेला बड़ा दांव, ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के इस बल्लेबाज को अपनी टीम में किया शामिल