IND vs NZ 1st Test Sarfaraz Khan Century Celebration: सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 110 गेंदों में शतक पूरा किया. शतक लगाने तक सरफराज के बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के निकले. शतक के बाद सरफराज ने ऐसा जश्न मनाया कि ड्रेसिंग रूम में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा सहित बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें 'स्टैंडिंग ओवेशन' दिया. 


बीसीसीआई की तरफ से सरफराज के शतक का खास वीडियो शेयर किया गया. उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के खिलाफ चौका लगाकर शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद सरफराज ने बेहद ही शानदार अंदाज में जश्न मनाया. इसके बाद वह साथ में बैटिंग कर रहे ऋषभ पंत के गले लगे. फिर जब कैमरा ड्रेसिंग रूम की तरफ गया, तो वहां मौजूद खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं. 






वापसी की राह पर लौटी टीम इंडिया


सरफराज खान और ऋषभ पंत की शादनदार पारी की बदलौत टीम इंडिया वापसी की राह पर लौटती हुई दिख रही है. बारिश के कारण मुकाबला रुका, जिसके बाद लंच भी हो गया. लंच तक पंत और सरफराज ने 113* (132 गेंद) रनों की साझेदारी कर ली है. इससे पहले सरफराज खान और विराट कोहली के बीच 136 (163 गेंद) रनों की साझेदारी हुई थी. इन दिनों की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले में अपनी स्थिति मजबूत की. 


अब भारतीय टीम 12 रन से पीछे है. बता दें कि टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 402/10 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके बाद टीम इंडिया बहुत ही ज्यादा पिछड़ती हुई दिख रही थी. लेकिन फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया पूरी तरह से भरपाई करती हुई दिख रही है. दूसरी पारी में टीम इंडिया की शानदार वापसी के बाद मैच एक बार फिर दिलचस्प हो गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है. 


 


ये भी पढ़ें...


99 मैच के बाद भी टीम इंडिया से दूर, इस बल्लेबाज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी से है बड़ी उम्मीद