Ranji Trophy 2022 Final: रणजी ट्रॉफी में सरफराज का कहर जारी, फाइनल मुकाबले में भी जड़ा शतक
Sarfaraz Khan: रणजी ट्रॉफी 2022 में सरफराज खान अब तक 4 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
Mumbai vs Madhya Pradesh: रणजी ट्रॉफी 2022 में मुंबई (Mumbai) के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का कहर जारी है. सीजन के फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने दमदार शतक जड़ा है. उनके इस शतक की बदौलत मुंबई की टीम पहली पारी में 350 रन पार हो गई है. बता दें कि सरफराज खान के लिये यह इस सीजन का चौथा शतक है. वह इस बार 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां मुंबई और मध्य प्रदेश की रणजी टीमें आमने-सामने हैं. मैच के दूसरे दिन लंच तक मुंबई की टीम ने 8 विकेट खोकर 351 रन बना लिये हैं. मुंबई के स्कोर में सरफराज की 119 रन की पारी का अहम योगदान रहा. वह पहले दिन जब क्रीज पर आए थे तो मुंबई की टीम 147 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद उन्होंने एक छोर संभाले रखा, जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. वह अभी भी नाबाद हैं.
इस सीजन के लीड स्कोरर हैं सरफराज
सरफराज खान इस रणजी सीजन के 6 मैचों की 8 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 900 से ज्यादा रन जड़ चुके हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी 150 से ऊपर रहा है. वह चार शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं.
मुंबई की नजर 42वें टाइटल पर
मुंबई की टीम अब तक 41 बार रणजी ट्रॉफी जीत चुकी है. वहीं फाइनल में उस के सामने मौजूद मध्य प्रदेश की टीम को अब तक एक बार भी रणजी चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है. मध्य प्रदेश की टीम अब तक केवल दो बार ही फाइनल तक पहुंच पाई है. इस सीजन से पहले मध्य प्रदेश ने 1999 के रणजी फाइनल में जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ें..
AB de Villiers से हुई Dinesh Karthik की तुलना, इरफान पठान ने गिनाई दोनों खिलाड़ियों की समानता