Sarfaraz Khan IND vs ENG: सरफराज खान टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वे इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेल रहे हैं. सरफराज को पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने टीम इंडिया की कैप दी. सरफराज कैप लेकर अपने पिता के पास पहुंचे. वे स्टेडियम में ही खड़े थे. सरफराज के पिता टीम इंडिया की कैप देखकर इमोशनल हो गए. मुंबई इंडियंस ने सरफराज के लिए सोशल मीडिया पर दिलचस्प पोस्ट शेयर की है. इसमें उनकी फोटो भी है.


दरअसल मुंबई इंडियंस ने सरफराज के फैमिली की फोटो शेयर की है. इसमें सरफराज अपने पिता को गले लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में वे अपने पिता और पत्नी के साथ खड़े हैं. सरफराज खान को लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया. अब वे टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट मैच भी खेल रहे हैं. मुंबई ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा. सरफराज का परिवार यह याद रखेगा.''


आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स ने भी सरफराज और ध्रुव के लिए पोस्ट शेयर की है. सरफराज के साथ-साथ ध्रुव जुरेल को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला है. पंजाब ने सरफराज के फैमिली की फोटो शेयर की है. इसमें ध्रुव की तस्वीर भी शामिल हैं. पंजाब किंग्स ने कैप्शन में लिखा, ''सपना सच हुआ.''


बता दें कि सरफराज ने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच 2014 में खेला था. इसके बाद उन्होंने कई बार अच्छा परफॉर्म किया. सरफराज इस फॉर्मेट में नाबाद तिहरा शतक लगा चुके हैं. उन्होंने 45 मैचों में 3912 रन बनाए हैं. वे 14 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. सरफराज का लिस्ट ए और टी20 में अच्छा रिकॉर्ड रहा है






यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की कैप देखकर रो पड़े सरफराज खान के पिता, इंग्लैंड के खिलाफ मिला टेस्ट डेब्यू का मौका