रणजी में शतकों की झड़ी, अब ईरानी कप में ठोका दोहरा शतक, आखिर क्यों सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह
Sarfaraz Khan Irani Cup 2024: सरफराज खान ने मुंबई के लिए खेलते हुए ईरानी कप 2024 में दोहरा शतक लगा दिया है. इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग11 में जगह मिलने की उम्मीद कम है.
Sarfaraz Khan Double Hundred Irani Cup 2024: लखनऊ में ईरानी कप 2024 खेला जा रहा है, जिसमें मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया आमने-सामने हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने 9 विकेट के नुकसान पर 536 रन बना लिए हैं. मुंबई के लिए सरफराज खान बड़े हीरो बन गए हैं, जिन्होंने इस मैच में दोहरा शतक लगा दिया है. यह दोहरा शतक ऐसे समय में आया है जब सरफराज को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था.
सरफराज खान के लिए 2022-2023 घरेलू सीजन बहुत शानदार गुजरा था और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतकों की झड़ी लगा दी थी. वहीं अब उन्होंने ईरानी कप में भी दोहरा शतक लगा दिया है. सरफराज ने 2022-2023 रणजी ट्रॉफी में 3 शतक और एक फिफ्टी समेत 556 रन बनाए थे. उस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह दिए जाने की मांग तेज होने लगी थी. उन्होंने अपनी शानदार लय को उसके बाद भी कायम रखा है, लेकिन ऐसा क्या कारण है जिससे सरफराज टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं.
क्यों नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह?
भारत की टेस्ट टीम की बात करें तो फिलहाल सभी स्लॉट भरे पड़े हैं. ओपनिंग की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई है. तीसरे स्थान पर शुभमन गिल हैं, जिन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर सुपरस्टार खिलाड़ी माना जा रहा है और उन्हें कहीं ना कहीं हेड कोच गौतम गंभीर का भी सपोर्ट है.
विराट कोहली के बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने भी 68 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बने रहने का दावा ठोक दिया है. उनके बाद भारतीय टीम में ऑल-राउंडर और गेंदबाजों का क्रम शुरू हो जाता है, इसलिए फिलहाल सरफराज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने का सबसे बड़ा कारण यही है कि फिलहाल टीम में वेकेंसी नहीं है. यदि कोई खिलाड़ी चोटिल या बीमार हो जाता है तभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना संभव है.
यह भी पढ़ें:
भारत के वो बड़े राजनेता जो बनना चाहते थे क्रिकेटर, एक IPL का चार साल रहा हिस्सा