Sarfaraz Khan Stats: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. बहरहाल, इस दौरे के लिए भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज सरफराज खान को जगह नहीं मिली. जिसके बाद सुनील गावस्कर और वसीम जाफर समेत कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.


वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को क्यों नहीं चुना गया?


सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में चयन क्यों नहीं हुआ? बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि सरफराज खान के चयन नहीं होने के पीछे फिटनेस के अलावा ऑफ द फील्ड व्यवहार रहा है. साथ ही बीसीसीआई के सूत्र कहते हैं कि अगर कोई खिलाड़ी किसी रणजी सीजन में 900 रनों से ज्यादा बनाता हैं तो क्या हम बेवकूफ हैं कि उसका चयन नहीं करेंगे... साथ ही उन्होंने कहा कि सरफराज खान को खुद पर काफी काम करने की जरूरत है.


रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में ऐसा रहा सरफराज खान का प्रदर्शन


गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन के 9 पारियों में सरफराज खान ने 556 रन बनाए. इस सीजन सरफराज खान की एवरेज 92.66 की रही. जबकि इस युवा बल्लेबाज ने 72.49 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके अलावा सरफराज खान ने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया.


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया-


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी


ये भी पढ़ें-


Watch: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों ने 35000 फ़ीट ऊंचाई पर मनाया जश्न, देखें वीडियो