Sarfaraz Khan: पिछले करीब चार साल से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे सरफराज खान लंबे वक्त से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे. हालांकि, उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा था. कई पूर्व क्रिकेटर भी सरफराज खान के नहीं चुने जाने को लेकर हैरान थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इस युवा बल्लेबाज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. सरफराज के भारतीय टीम में चुने जाने से विश्व क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज खुश हैं. सरफराज के सिलेक्शन पर भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के दिग्गजों का रिएक्शन भी आया है.
कई भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के दिग्गज भी सरफराज खान के सिलेक्शन से खुश हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी खुशी का इज़हार भी किया. वहीं पाकिस्तान के कामरान अकमल और इमाम उल हक ने सरफराज को बधाई दी. इसके अलावा इरफान पठान, आकाश चोपड़ा, मुनाफ पटेल और वीवीएस लक्ष्मण ने भी रिएक्शन दिया.
घरेलू क्रिकेट के ब्रैडमैन कहे जाते हैं सरफराज
सरफराज पिछले 4 सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 2022-23 सीजन में उन्होंने 6 मुकाबले खेले, जिसमें इस युवा बल्लेबाज ने 92.66 की औसत से 556 रन बनाए. इसके बाद 2021-22 के सीजन के सरफराज का औसत 122.75 का रहा. वहीं 2019-20 सीजन में सरफराज ने 154.66 की शानदार औसत से रन बनाए.