(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarfaraz Khan Half Century: सरफराज ने जड़ा दमदार अर्धशतक, इंग्लैंड की हुई जमकर धुलाई
India vs England: सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के साथ अच्छी साझेदारी निभाई.
Sarfaraz Khan India vs England: सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. अब वह 400 रन के करीब है. सरफराज ने खबर लिखने तक 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए. सरफराज का इस सीरीज में यह तीसरा अर्धशतक है. उन्होंने देवदत्त के साथ अच्छी साझेदारी भी निभाई है.
दरअसल सरफराज टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने टी-ब्रेक तक 59 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. सरफराज की इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के साथ मजूबत साझेदारी भी निभाई. देवदत्त ने खबर लिखने तक 77 गेंदों में 44 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. सरफराज और देवदत्त के बीच 97 रनों की साझेदारी हुई.
सरफराज ने टीम इंडिया के लिए राजकोट में डेब्यू टेस्ट मैच खेला. उन्होंने इस मुकाबले को यादगार बना दिया. सरफराज ने पहली और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाए. उन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में नाबाद 68 रन बनाए. हालांकि इसके बाद रांची टेस्ट में वे कुछ खास नहीं कर पाए. सरफराज ने रांची टेस्ट की पहली पारी में 14 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में जीरो पर आउट हो गए थे.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहली पारी में दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान के साथ 376 रन बनाए. इस दौरान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतक लगाया. शुभमन ने 150 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित ने 162 गेंदों में 103 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. यशस्वी जायसवाल ने 57 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: शुभमन गिल के दुश्मन बन गए हैं जेम्स एंडरसन? अब तक 6 बार कर चुके हैं आउट