Sarfaraz Khan: ईरानी कप के लिए सरफराज खान का चयन नहीं किया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए. सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली. अब ईरानी कप के लिए सरफराज खान को नहीं चुने जाने पर बीसीसीआई ने अपनी सफाई दी है. दरअसल, सरफराज खान चोटिल हैं, इस कारण ईरानी कप मैच के लिए चयन नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि सरफराज खान की बाईं उंगली में चोट है. इस वजह से ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टम में चयन नहीं किया गया.
ऐसा रहा है सरफराज खान का प्रदर्शन
बताते चलें कि सरफराज खान का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है. रणजी ट्ऱॉफी 2023 सीजन में भी सरफराज खान के बल्ले से रनों की बारिश हुई. इस सीजन में मुंबई के इस युवा खिलाड़ी ने 556 रन बना डाले. रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में सरफराज खान का औसत 90 से ज्यादा रहा. वहीं, सरफराज खान ने 2019-20 सीजन से अब तक 26 मुकाबले खेले हैं. इन 26 मैचों में सरफराज खान ने 12 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, मुंबई के इस खिलाड़ी ने 26 मैचों में 2970 रन बना डाले.
मयंक अग्रवाल होंगे रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान
गौरतलब है कि बुधवार से रेस्ट ऑफ इंडिया और मध्यप्रदेश के बीच ईरानी कप का मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ग्वालियर में खेला जाएगा. रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के हाथों में होगी. दरअसल, पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी 2023 में मंयक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट में मयंक अग्रवाल के बल्ले से रनों की बारिश हुई थी. अब ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी करेंगे.
ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम-
मयंक अग्रवाल, सुदीप कुमार घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई, मुकेश कुमार, अतीत सेठ, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत, पुलकित नारंग, यश ढल्ल
ईरानी ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश की टीम-
रजत पाटीदार, यश दुबे, हिमांशु मंत्री, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल, मिहिर हिरवानी
ये भी पढ़ें-
Bazball: आर अश्विन ने बताए बैजबॉल के फायदे और नुकसान, इंग्लैंड की टीम को भी सचेत किया