Sarfaraz Khan Consecutive Five Fours: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. अब सरफराज ने दिलीप ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाज पर लगातार एक या दो नहीं, बल्कि 5 चौके लगा दिए. 


दिलीप ट्रॉफी में सरफराज इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए टेस्ट खेल चुके आकाश दीप के ऊपर लगातार 5 चौके जड़ दिए. सरफराज ने एक के बाद एक शानदार शॉट्स लगाकर चौकों का पंजा खोला. 


ओवर की पहली गेंद डॉट रही. फिर दूसरी गेंद पर सरफराज ने थर्डमैन की दिशा में चौका लगाया. इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने ने कवर्स पर शानदार चौका जड़ा. आगे बढ़ते हुए चौथी गेंद पर उनके बल्ले से तीसरा चौका लेग साइड में निकला. फिर सफराज ने चौथा चौका लॉन्ग ऑफ और पांचवां ऑफ साइड की दिशा में लगाया. सफराज के इन पांच चौकों की वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. यहां देखें वीडियो... 






सफराज और आकाश ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया था डेब्यू 


बता दें कि सरफराज खान और आकाश दीप ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के जरिए भारत के लिए डेब्यू किया था. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट के जरिए टीम इंडिया में कदम रखा था, जबकि आकाश दीप ने रांची में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 


डेब्यू से लेकर सीरीज खत्म होने तक सरफराज ने भारत-इंग्लैंड सीरीज के तीनों मुकाबले खेले, जबकि आकाश को सिर्फ एक ही टेस्ट खेलने का मौका मिला था. अब तक खेल चुके 3 मैचों की 5 पारियों में सरफराज ने 50 की औसत से 200 रन बना लिए हैं. वह इस दौरान 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं आकाश ने अब तक अपने इकलौते टेस्ट की एक पारी में 3 विकेट लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: दिलीप ट्रॉफी के इन 3 'अनकैप्ड' खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत? बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद