IND vs NZ: फ्यूचर सुपरस्टार... सरफराज खान के शतक पर सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
Sarfaraz Khan: यह टेस्ट फॉर्मेट में सरफराज खान का पहला शतक है. इसके अलावा 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. सरफराज खान शतक के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.
Social Media Reaction On Sarfaraz Khan Century: बैंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान ने शानदार शतक बनाया. सरफराज खान ने 195 गेंदों पर 150 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और 3 छक्के जड़े. इस शानदार शतकीय पारी के बाद सरफराज खान को टिम साउथी ने अपना शिकार बनाया. यह टेस्ट फॉर्मेट में सरफराज खान का पहला शतक है. इसके अलावा 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. सरफराज खान शतक के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस शतकीय पारी के बाद क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि सरफराज खान भारत के बड़े सुपरस्टार बनने वाले हैं.
सोशल मीडिया पर सरफराज खान शतक के बाद लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार सरफराज खान की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, सरफराज खान की शतकीय पारी के बाद बैंगलुरु टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 441 रन है. इस वक्त भारत के लिए रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की बढ़त 85 रनों की हो चुकी है.
Congratulations #SarfarazKhan pic.twitter.com/sR5zQkRnda
— Maisul Ninama आदिवासी भील (@maisul) October 19, 2024
𝐊𝐡𝐚𝐧’𝐭 stop, won’t stop! 🔥
— Sanjay Yadav (@Sanjayyadav9926) October 19, 2024
𝐒𝐚𝐫𝐟𝐚𝐫𝐚𝐳 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐑𝐞𝐬𝐜𝐮𝐞! ♥️#INDvNZ #SarfarazKhan
No fan's of Sarfaraz Khan will pass without liking this post ♥️
— Kohlified 🗿 (@ShreeGZunjarrao) October 19, 2024
Excellent Century by Sarfaraz.#SarfarazKhan #ViratKohli #INDvsNZpic.twitter.com/JRcPlXmL8P
To this. From this.😆😆#sarfaraz#SarfarazKhan pic.twitter.com/2W3v6WlKNG pic.twitter.com/pd9C4BSw6T
— Prashant Singh (@LibranLifter) October 19, 2024
He will become a superstar of Indian Cricket 🏏, If he gets chance to continue his game.
— mr_60°(cricket_lover) (@60_mr35569) October 19, 2024
Mark my words 😊
खरा सोना है ये छोरा, बधाई हो
आप पर नाज है खान साहब 🙏🏻#SarfarazKhan pic.twitter.com/Pe8vv4RSGC
बताते चलें कि पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह न्यूजीलैंड को 356 रनों की बड़ी बढ़त मिली. हालांकि, इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार पलटवार किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए. विराट कोहली ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि सरफराज खान 150 रन बनाकर पैवलियन लौटे. हालांकि, ऋषभ पंत अपने शतक से महज 1 रन चूक गए. ऋषभ पंत 99 रन बनाकर विलियम ओरूके का शिकार बने.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: सरफराज खान के शतक ने बढ़ाई शुभमन गिल की मुश्किलें! दूसरे टेस्ट में नहीं मिलेगी जगह?