Social Media Reaction On Sarfaraz Khan Century: बैंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान ने शानदार शतक बनाया. सरफराज खान ने 195 गेंदों पर 150 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और 3 छक्के जड़े. इस शानदार शतकीय पारी के बाद सरफराज खान को टिम साउथी ने अपना शिकार बनाया. यह टेस्ट फॉर्मेट में सरफराज खान का पहला शतक है. इसके अलावा 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. सरफराज खान शतक के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस शतकीय पारी के बाद क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि सरफराज खान भारत के बड़े सुपरस्टार बनने वाले हैं.


सोशल मीडिया पर सरफराज खान शतक के बाद लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार सरफराज खान की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, सरफराज खान की शतकीय पारी के बाद बैंगलुरु टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 441 रन है. इस वक्त भारत के लिए रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की बढ़त 85 रनों की हो चुकी है.






















बताते चलें कि पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह न्यूजीलैंड को 356 रनों की बड़ी बढ़त मिली. हालांकि, इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार पलटवार किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए. विराट कोहली ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि सरफराज खान 150 रन बनाकर पैवलियन लौटे. हालांकि, ऋषभ पंत अपने शतक से महज 1 रन चूक गए. ऋषभ पंत 99 रन बनाकर विलियम ओरूके का शिकार बने.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: सरफराज खान के शतक ने बढ़ाई शुभमन गिल की मुश्किलें! दूसरे टेस्ट में नहीं मिलेगी जगह?