Sarfaraz khan: सरफराज खान पर लगा 'धोखा' देने का आरोप, टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता
Gautam Gambhir: पिछले दिनों भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने तब कहा था कि अगर खिलाड़ियों और कोच की बातें उनके तक ही सीमित रहे, यह टीम के माहौल के लिए अच्छा रहता है.
Gautam Gambhir & Sarfaraz khan: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम तकरीबन 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हारी. इसके बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से अनबन की खबर सामने आई. वहीं, अब भारतीय टीम में अनबन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल पिछले दिनों भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने तब कहा था कि अगर खिलाड़ियों और कोच की बातें उनके तक ही सीमित रहे, यह टीम के माहौल के लिए अच्छा रहता है. साथ ही भारतीय हेड कोच ने भारत लौटने के बाद बीसीसीआई इन सभी चीजों को लेकर रिव्यू मीटिंग की थी.
सरफराज खान पर सनसनीखेज आरोप...
वहीं, भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान पर बड़ा आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर ने सरफराज खान पर आरोप लगाया है. जिसमें कहा गया है कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की सारी बातें लीक की. बीसीसीआई के अधिकारियों ने हाल ही में टीम इंडिया हेड कोच गौतम और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ एक रिव्यू मीटिंग की थी. इस मीटिंग के दौरान प्रदर्शन समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इस रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरफराज खान ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर मीडिया में शेयर कर रहे थे.
मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद बिगड़ा था माहौल?
मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. इस दौरान गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में जमकर क्लास लगाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम एक खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं था. ये खिलाड़ी खुद को अंतरिम कप्तान के रूप में पेश कर रहा था. हालांकि इस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया. लेकिन विराट कोहली ये खिलाड़ी बताए जा रहे थे. बहरहाल अब तक गौतम गंभीर ने अपने आरोपों के पक्ष में कोई सबूत पेश नहीं किए हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीत का भारतीय खिलाड़ियों ने यूं मनाया जश्न; वीडियो