Sarfaraz Khan Stats: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें विशाखापट्टन में आमने-सामने होगी. फिलहाल, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, विशाखापट्टन टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए सरफराज खान को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. विशाखापट्टनम टेस्ट में सरफराज खान डेब्यू कर सकते हैं.


सरफराज खान के आंकड़ें देख हो जाएंगे हैरान!


आंकड़ें बताते हैं कि सरफराज खान पिछले तकरीबन 4 सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सरफराज खान ने 2022-23 सीजन में 6 मुकाबले खेले, जिसमें इस युवा बल्लेबाज ने 92.66 की एवरेज से 556 रन बनाए. साथ ही 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया. इसके बाद 2021-22 के सीजन के 6 मैचों में सरफराज खान ने 122.75 की एवरेज से 982 रन बना डाले. जिसमें 4 शतक दर्ज हैं.


अपने बल्लेबाजी से जवाब देते रहे सरफराज खान...


इससे पहले 2019-20 के सीजन में मुंबई के लिए सरफराज ने छह मैच में 154.66 की शानदार औसत से 928 रन बनाए, जिसमें 3 शतक जड़े. पिछले दिनों इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सरफराज खान गजब फॉर्म में नजर आए. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सरफराज खान ने क्रमशः 96, 4, 55 औप 161 रन बनाए. इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ सरफराज खान ने 68 और 34 रनों की दमदार पारी खेली. जिसकी बदौलत सरफराज खान ने भारतीय टीम के लिए अपना दावा मजबूत किया. बहरहाल, अब इंग्लैंड सीरीज में सरफराज खान खेलते नजर आ सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुए शामिल


IND vs ENG: हैदराबाद में हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह को ICC ने नियम तोड़ने का दोषी पाया