Sarfaraz Khan in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मुंबई के लिए खेलने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला खूब रन उगल रहा है. वह रणजी ट्रॉफी में लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह इस सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. महज 4 मुकाबलों में वह 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं. वैसे पिछली रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी.
रणजी ट्रॉफी 2022 में 140 से ज्यादा का बल्लेबाजी औसत
रणजी ट्रॉफी 2022 में फिलहाल क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं. क्वार्टर फाइनल में मुंबई का सामना उत्तराखंड से है. इस मैच की पहली पारी में सरफराज ने 153 रन बनाए. इस पारी के साथ ही इस सीजन में मुंबई के 4 मुकाबलों की पांच पारियों में सरफराज के 703 रन हो गए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 140.80 का रहा. सरफराज ने इस सीजन में 3 शतक जड़े, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.
चौंकाने वाली हैं पिछली 13 पारियां
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पिछले सीजन में भी सरफराज (Sarfaraz) ने जमकर बल्ला चलाया था. रणजी ट्रॉफी में इस साल और पिछले सीजन की उनकी 13 पारियों को देखें तो वह 1624 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 150 से ज्यादा रहा है. इन 13 पारियों में उन्होंने एक तिहरा शतक, दो दोहरे शतक और तीन बार 150+ रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी जड़ी हैं. तीन बार वह नाबाद रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में ऐसा दमदार प्रदर्शन कम ही देखने को मिलता है.
ऐसी रही सरफराज की पिछली 13 पारियां: 71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 177, 6, 275, 63, 48, 165, 153.
यह भी पढ़ें..
Rishabh Pant ने बतौर विकटकीपर क्यों शुरू किया करियर? यहां मिलेगा जवाब