सरफराज खान ने खोला विराट कोहली से पहली मुलाकात का राज, सुनाई दिलचस्प कहानी
Sarfaraz Khan: भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने विराट कोहली से पहली मुलाकात को याद किया. उन्होंने बताया कि क्यों किंग कोहली से उनकी पहली मुलाकात खास रही थी.
Sarfaraz Khan On First Meeting With Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने की ख्वाहिश तो हर युवा क्रिकेटर रखता है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने विराट कोहली से पहली बार मिलने की दिलचस्प कहानी बताई. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके सरफराज ने बताया कि किंग कोहली का जुनून अलग है.
जियोसिनेमा पर बात करते हुए सरफराज खान ने कहा, "उनका जुनून बेजोड़ है. मैं जब भी उन्हें देखता था, यहां तक मैच से पहले की मुलाकात में, वह जिम्मेदारी लेते थे और सबको बताते थे कि वह एक खास गेंदबाज के खिलाफ कितने रन बनाएंगे और सबके लिए उसे ब्रेक करते थे. इतना साहसी होना कि सबके सामने खड़े होकर इतनी पॉजिटिवी के साथ बात करना और फिर अगले दिन कुछ करके दिखाना एक बहुत ही अनोखी काबीलियत है."
कैसी रही थी मुलाकात?
सरफराज ने आगे बात करते हुए बताया, "मैं उनसे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली बार मिला था. मैंने 21 गेंदों में 45 रन बनाए थे और उन्होंने मेरे सामने सिर झुकाया (तारीफ करते हुए) था. मैंने उस दिन खूब फन किया था. उनके साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम शेयर करने का सपना था, जो फ्यूचर में पूरा होगा अगर मुझे मौके मिले.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में दिखेगा जलवा
बता दें कि विराट कोहली और सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हालांकि टीम इंडिया में शामिल होने के बाद भी सरफराज दिलीप ट्रॉफी खेलना जारी रखेंगे. ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि पहले टेस्ट में सरफराज को सिर्फ बैकअप के तौर पर टीम इंडिया में जगह दी गई है. सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सरफराज की जगह केएल राहुल को चेन्नई टेस्ट में तरजीह दी जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई के चेपॉक में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है.
ये भी पढ़ें...
अर्जुन तेंदुलकर ने किया बड़ा धमाका, एक ही मैच में चटका डाले 9 विकेट; टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत