Watch: हेलमेट उतारा, हवा में उछले और फिर चूमा... शतक के बाद सरफराज खान का जबरदस्त सेलिब्रेशन
Sarfaraz Khan: ईरानी ट्रॉफी में मुंबई के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ सरफराज खान ने 149 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. इसके बाद सरफराज खान का सेलिब्रेशन देखने लायक था.
Sarfaraz Khan Century Celebration: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को मौका नहीं मिला, लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने ईरानी ट्रॉफी में कसर पूरी कर दी. ईरानी ट्रॉफी में मुंबई के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ सरफराज खान ने 149 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. इसके बाद सरफराज खान का सेलिब्रेशन देखने लायक था. सरफराज खान ने शतक के बाद हेलमेट उतारने के साथ ही गले में पहनी ताबीज को चूम लिया. साथ ही शतक पूरा करने के बाद सरफराज खान खुशी से उछल पड़े. क्रिकेट फैंस को सरफराज खान का सेलिब्रेशन खूब पसंद आ रहा है.
सरफराज खान का शतक के बाद सेलिब्रेशन वायरल
सरफराज खान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब रन बनाए. इसके बाद सरफराज खान को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. अब तक सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 शतक बना चुके हैं. साथ ही 14 बार पचास रनों का आंकड़ा कर चुके हैं. जबकि अब तक इस युवा बल्लेबाज ने 51 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. अब ईरानी ट्रॉफी में मुंबई के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ सरफराज खान ने जबरदस्त शतक बनाया है. सोशल मीडिया पर सरफराज खान का शतक के बाद सेलिब्रेशन तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
THAT moment when Sarfaraz Khan brought up his 💯👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 2, 2024
A brilliant knock so far 🙌#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/nEEJW2kea9
सरफराज खान के अलावा अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर चमके
वहीं, ईरानी ट्रॉफी में मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया मैच की बात करें तो सरफराज खान के अलावा अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जबरदस्त खेल दिखाया. अजिंक्य रहाणे बेशक अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 57 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
एक शानदार ऑलराउंडर थे महात्मा गांधी, जानें बॉलिंग और बैटिंग में कैसा रहा प्रदर्शन
BCCI के इन 2 नियम से विदेशी खिलाड़ियों के उड़ जाएंगे होश, IPL अब बनेगा और भी ज्यादा मजेदार