Watch: 'खत्म कर जल्दी, बर्फ है ऊपर घूम आएंगे...', सरफराज खान ने शोएब बशीर को कुछ यूं किया स्लेज
Sarfaraz Khan: इस वीडियो में सरफराज खान कह रहे हैं कि खत्म कर जल्दी, बर्फ है ऊपर घूम आएंगे. उस वक्त कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे. सरफराज खान की बातें सुन कुलदीप यादव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
![Watch: 'खत्म कर जल्दी, बर्फ है ऊपर घूम आएंगे...', सरफराज खान ने शोएब बशीर को कुछ यूं किया स्लेज Sarfaraz Khan sledges England No. 10 Shoaib Bashir Khatam kar jaldi snow hai upar ghum ayenge IND vs ENG Watch: 'खत्म कर जल्दी, बर्फ है ऊपर घूम आएंगे...', सरफराज खान ने शोएब बशीर को कुछ यूं किया स्लेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/2e2ff4c6bfc1e7b61d661c5ed4cf58801710048872105428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sarfaraz Khan Sledges Shoaib Bashir Video: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट धर्मशाला में खेला गया. भारतीय टीम ने अंग्रेजों को पारी और 64 रनों से हरा दिया. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम किया. हालांकि, इस सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को हार सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने शानदार पलटवार किया. पहला टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा की टीम ने आखिरी चारों टेस्ट मैचों में अंग्रेजों को आसानी से पीटा.
'खत्म कर जल्दी, बर्फ है ऊपर घूम आएंगे...'
बहरहाल, सोशल मीडिया पर धर्मशाला टेस्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को स्लेजिंग करते देखा जा सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सरफराज खान इंग्लैंड के नंबर-10 बल्लेबाज शोएब बशीर को स्लेज कर रहे हैं. इस वीडियो में सरफराज खान कह रहे हैं कि खत्म कर जल्दी, बर्फ है ऊपर घूम आएंगे. उस वक्त कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे. सरफराज खान की बातें सुन कुलदीप यादव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) March 10, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सरफराज खान का वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर सरफराज खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स को यह मजेदार वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में सरफराज खान ने अपने डेब्यू किया. इस युवा बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रनों का आंकड़ा पार कर काफी प्रभावित किया. इसके अलावा धर्मशाला टेस्ट में भी अर्धशतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)