एक्सप्लोरर
Advertisement
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान ने वीवीएस लक्ष्मण का तोड़ा रिकॉर्ड, रचा इतिहास
सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में 7वें नंबर पर आ चुके हैं. उन्होंने हाल ही में एक तीहरा और एक दोहरा शतक लगाया है.
मुंबई की रणजी टीम की तरफ से खेलते हुए सरफराज खान लगातार रन बना रहे हैं और वो रुक नहीं रहे. 22 साल के इस खिलाड़ी ने अपने पिछले दो इनिंग्स में 301 और 226 रनों की पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ भी 78 रनों की पारी खेली और महान क्रिकेटर्स की सूची में शामिल हुए. सरफराज ने अब तक कुल 605 फर्स्ट क्लास रन बना लिए हैं. वो अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की अगर बात करें तो केसी इब्राहिम ने 709 रन, ग्रीम हिक ने 645 रन, विजय मर्चेंट ने 634 रन, पैट्सी हेंड्रेन ने 630 रन, एस बद्रीनाथ ने 625 रन, पंकज धरमानी ने 608 रन. हालांकि सरफराज ने अब वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया है.
709- केसी इब्राहिम- 1947/48
645- जीए हिक- 1990
634- वीए मर्चेंट- 1941/42
630 इएच हेंड्रेन- 1929/30
625- एस बद्रीनाथ 2007/08
608- पी धरमानी- 1999/00
605- एसएन खान- 2019/20
538- वीवीएस लक्ष्मण- 1997-98
इससे पहले सरफराज खान मुंबई की तरफ से 7वें सबसे युवा बल्लेबाज बने जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीहरा शतक जड़ा. इससे पहले ये कारनामा वसीम जाफर, रोहित शर्मा, अजीत वाडेकर, सुनील गावसकर, विजय मरचेंट और संजय मांजरेकर कर चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion