Top Players Who Might Return For IPL 2025: पिछले सीजन आईपीएल में कई बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आए. वहीं, आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इस मेगा ऑक्शन के बाद कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदल जाएगी. बहरहाल, आईपीएल 2025 से कई बड़े खिलाड़ी वापसी करने जा रहे हैं. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. आज हम नजर डालेंगे उन बड़े खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2025 से वापसी कर सकते हैं.


बेन स्टोक्स


आईपीएल 2023 सीजन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. हालांकि, आईपीएल 2024 में बेन स्टोक्स नजर नहीं आए. इस वक्त बेन स्टोक्स इंग्लैंड में द हंड्रेड खेल रहे हैं. इसके अलावा वह साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में बेन स्टोक्स मैदान पर नजर आ सकते हैं. हालांकि, इससे पहले मेगा ऑक्शन होना है.


सरफराज खान


आईपीएल 2015 सीजन में सरफराज खान पहली बार खेले. उस सीजन वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा थे. इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. आईपीएल ऑक्शन 2024 में सरफराज खान अनसोल्ड रहे, किसी टीम ने इस युवा बल्लेबाज में दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि कोलकाता नाइट राइजर्स सरफराज खान को अपने साथ जोड़ सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बहरहाल, आईपीएस 2025 से सरफराज खान लीग में फिर नजर आ सकते हैं.


ड्वेन कॉनवे


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनर के तौर पर ड्वेन कॉनवे लगातार रन बनाते रहे हैं. लेकिन आईपीएल 2024 में इंजरी के कारण वह खेल नहीं सके. दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को ड्वेन कॉनवे की कमी खली, अगर यह कीवी बल्लेबाज होता तो टॉप ऑर्डर मजबूत नजर आता. आईपीएल 2025 से ड्वेन कॉनवे वापसी कर सकते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स ड्वेन कॉनवे को रिटेन करती है या नहीं... अगर यह खिलाड़ी रिटेन नहीं होता है तो ऑक्शन में नजर आ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को मिले 50 हजार डॉलर, नीरज चोपड़ा को नहीं मिली प्राइज मनी; जानें क्यों


Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को क्यों मिलना चाहिए सिल्वर मेडल, सचिन तेंदुलकर ने डिटेल में समझाया