'मोटा सुअर' कहने पर सरफराज अहमद ने तोड़ी चुप्पी बताया कैसा था उनकी पत्नी का रिएक्शन
World Cup 2019: इंग्लैंड के एक मॉल में पाकिस्तानी फैंस के द्वारा किए गए बदतमीजी पर कप्तान सरफराज अहमद ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी पत्नी इस घटना के बाद रो पड़ी थी.

विश्व कप 2019 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है. भारत के हाथों मिली हार के बाद कप्तान सरफराज अहमद और पाकिस्तानी की टीम की खूब आलोचना हुई थी.
इस हार से निराश एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस कप्तान सरफराज अहमद के साथ इंग्लैंड के एक मॉल में सरेआम बदतमीजी करते हुए उन्हें 'मोटा सुअर' तक कह दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. हालांकि उस समय सरफराज ने अपने गुस्से पर काबू रखते हुए कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
A shameful act by a Pakistani fan with captain Sarfaraz Ahmed, this is how we treat our National Heros. Highly condemnable!! 😡 pic.twitter.com/WzAj0RaFI7
— Syed Raza Mehdi (@SyedRezaMehdi) June 21, 2019
इस घटना के लगभग 10 दिन बाद सरफराज ने एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी है. सरफराज ने कहा, ''मॉल में हुई बदतमीजी से मैं बहुत दुखी हुआ था. उस समय मेरा बेटा मेरे साथ तो मैं वहां पर चुप रहना ही सही समझा.''
उन्होंने कहा, ''जब वह अपने होटल पहुंचे तो उनकी पत्नी ने यह वीडियो देख चुकी थीं. और मेरे वहां पहुंचने के बाद वह रोने लगी. मैंने उसे समझाया की ये सब होते रहता है. कभी फैंस आपको प्यार करते हैं तो बुरा खेलने पर गुस्सा भी जाहिर करते हैं.''
🇵🇰 captain @SarfarazA_54, in a disarmingly honest chat with our insider @ZAbbasOfficial, admits that fan reactions after the loss to India hurt him, but thanks those who stood by him and his team.#WeHaveWeWill pic.twitter.com/f6Q8yBeBgu
— ICC (@ICC) June 26, 2019
सरफराज ने कहा, ''आलोचना करते हुए किसी को गाली नहीं देनी चाहिए. हमारे क्रिकेट खेलने के तरीके पर आलोचना करिए लेकिन गाली-गलौज नहीं करनी चाहिए.''
हालांकि वीडियो वायरल के बाद इस पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने एक नए वीडियो के साथ सरफराज अहमद के साथ पाकिस्तानी टीम से माफी मांगी और अपने किए पर उसने शर्मिंदगी जाहिर की है.
Power of Social Media, The guy who misbehaved with Sarfaraz Ahmed, makes an apology. Thank you @WaseemBadami @javerias @WasayJalil @AamirLiaquat @AhmedRazaQadri @Mustafa_Chdry @newspaperwallah @saurabh_42 for helping me in spreading this video. Should he be forgiven now? pic.twitter.com/vGAbT742ds
— Syed Raza Mehdi (@SyedRezaMehdi) June 21, 2019
आपको बता दें कि सरफराज के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनके साथ सरेआम बदतमीजी हुई है. इससे पहले भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद जब वह कोच मिकी आर्थर से बात कर थे उस दौरान कुछ फैंस ने उनके फिटनेस को लेकर मजाक बनाया.
Sarfaraz Motey 😄 Paki Fans pic.twitter.com/LCPGYGDIen
— Troll Tax (@Vishupedia) June 17, 2019
इस दौरान स्टेडियम में बैठे कुछ फैंस ने उन्हें-उन्हें मोटा कहकर उनका मजाक उड़ाया और उनको फिटनेस में सुधार करने की सलाह दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
