विश्व कप 2019 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है. भारत के हाथों मिली हार के बाद कप्तान सरफराज अहमद और पाकिस्तानी की टीम की खूब आलोचना हुई थी.
इस हार से निराश एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस कप्तान सरफराज अहमद के साथ इंग्लैंड के एक मॉल में सरेआम बदतमीजी करते हुए उन्हें 'मोटा सुअर' तक कह दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. हालांकि उस समय सरफराज ने अपने गुस्से पर काबू रखते हुए कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
इस घटना के लगभग 10 दिन बाद सरफराज ने एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी है. सरफराज ने कहा, ''मॉल में हुई बदतमीजी से मैं बहुत दुखी हुआ था. उस समय मेरा बेटा मेरे साथ तो मैं वहां पर चुप रहना ही सही समझा.''
उन्होंने कहा, ''जब वह अपने होटल पहुंचे तो उनकी पत्नी ने यह वीडियो देख चुकी थीं. और मेरे वहां पहुंचने के बाद वह रोने लगी. मैंने उसे समझाया की ये सब होते रहता है. कभी फैंस आपको प्यार करते हैं तो बुरा खेलने पर गुस्सा भी जाहिर करते हैं.''
सरफराज ने कहा, ''आलोचना करते हुए किसी को गाली नहीं देनी चाहिए. हमारे क्रिकेट खेलने के तरीके पर आलोचना करिए लेकिन गाली-गलौज नहीं करनी चाहिए.''
हालांकि वीडियो वायरल के बाद इस पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने एक नए वीडियो के साथ सरफराज अहमद के साथ पाकिस्तानी टीम से माफी मांगी और अपने किए पर उसने शर्मिंदगी जाहिर की है.
आपको बता दें कि सरफराज के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनके साथ सरेआम बदतमीजी हुई है. इससे पहले भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद जब वह कोच मिकी आर्थर से बात कर थे उस दौरान कुछ फैंस ने उनके फिटनेस को लेकर मजाक बनाया.
इस दौरान स्टेडियम में बैठे कुछ फैंस ने उन्हें-उन्हें मोटा कहकर उनका मजाक उड़ाया और उनको फिटनेस में सुधार करने की सलाह दी थी.