IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की ओर से सरफराज खान और रजत पाटिदार का डेब्यू तय माना जा रहा है. इसके अलावा बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए भारत की प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज को जगह मिलती हुई नहीं दिख रही है. वहीं रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के चलते लंबे समय के बाद कुलदीप यादव को भारत की ओर से टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बैटिंग लाइनअप काफी कमजोर नज़र आ रही है. विराट कोहली के नहीं खेलने की वजह से मिडिल ऑर्डर में अब कोई भी सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं है. केएल राहुल के बाहर होने के बाद रजत पाटिदार का डेब्यू तय माना जा रहा था. लेकिन बैटिंग में डेप्थ की कमी होने के चलते सरफराज खान को भी डेब्यू का चांस मिलेगा. इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने की एक बड़ी वजह शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का आउट ऑफ फॉर्म होना भी है. हालांकि दूसरे टेस्ट में गिल और अय्यर भी भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.
भारत की प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव
भारत का बॉलिंग अटैक भी दूसरे टेस्ट में बदला हुआ नज़र आएगा. स्पिनर्स के लिए मददगार पिच होने की वजह से टीम इंडिया सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ ही मैदान में उतर सकती है. जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर 6 विकेट लेने में कामयाब रहे. ऐसे में उनका खेलना लगभग तय है. इसके अलावा अश्विन और अक्षर भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. अगर भारत बल्लेबाजी की डेप्थ के बारे में ज्यादा नहीं सोचता है तो कुलदीप यादव को भी मौका मिलेगा.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, रजत पाटिदार, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह.