IND Vs ENG: डेब्यू में धमाका करने के बाद सरफराज खान बोले- पिता की बदौलत...
IND Vs ENG: सरफराज खान को भारत की तरफ से डेब्यू का मौका मिल गया है. सरफराज ने डेब्यू में ही फिफ्टी जड़ी.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने धाकड़ फिफ्टी लगाकर डेब्यू को यादगार बनाया है. रनआउट होने से पहले सरफराज खान ने 66 गेंद में 62 रन की पारी खेली. सरफराज खान की पारी में 9 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा. इस पारी का क्रेडिट सरफराज खान ने अपने पिता को दिया है. सरफराज खान ने कहा कि उनके पिता की बदौलत की वो क्रिकेट खेल पा रहे हैं.
सरफराज खान ने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज खान ने कहा, ''डेब्यू करके अच्छा लग रहा है. ग्राउंड पर आना शानदार अनुभव था. मैं 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा हूं. मेरे पिता का प्यार और सपना था कि मैं भारत के लिए क्रिकेट खेल पाउं. यह सपना आज पूरा हो गया है. हम दोनों भाईयों पर सरफराज खान ने बहुत मेहनत की है. यह हमारी जिंदगी का सबसे बडा पल है.''
सरफराज खान का डेब्यू रहा शानदार
बता दें कि सरफराज खान ने पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है. हालांकि सरफराज खान को काफी वक्त के बाद डेब्यू करने का मौका मिला है. तीसरे टेस्ट में सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिला. सरफराज खान कैप मिलते ही अपने पिता के पास गए. बेटे को भारत के लिए खेलते हुए देखकर सरफराज खान के पिता नौशाद की आंखों में आंसू आ गए थे. इतना ही नहीं सरफराज के पिता ने बेटे की कैप को किस भी किया.
हालांकि सरफराज खान डेब्यू को यादगार बनाने में कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सरफराज खान क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. सरफराज खान ने 47 गेंद में ही अर्धशतक पूरा किया. सरफराज खान शतक की तरफ आगे बढ़ गए थे. लेकिन जडेजा के साथ गलतफहमी का शिकार होकर वो रनआउट हो गए.