पूर्व दिग्गज ने कहा, सरफराज को टेस्ट कप्तानी से राहत देनी चाहिए
सरफराज इस वक्त तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं जबकि मोहसिन चाहते हैं कि उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी के दबाव से मुक्त किया जाए
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नव गठित क्रिकेट समिति के अध्यक्ष मोहसिन खान चाहते हैं कि टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान सरफराज अहमद के ऊपर से दबाव कम किया जाए और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाए.
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मोहसिन ने सुझाव दिया कि पीसीबी किसी अन्य सीनियर खिलाड़ी को टेस्ट कप्तानी सौंप सकता है जिससे कि सरफराज पूरी तरह से 50 ओवर और टी20 फॉर्मेट पर ध्यान लगा सकें.
मोहसिन ने कहा, ‘‘मैंने सिर्फ सुझाव दिया है क्योंकि निजी तौर पर मेरा मानना है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सरफराज पर काफी अधिक दबाव है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वह थका हुआ लग रहा था.’’
पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की भी भूमिका निभा चुके मोहसिन ने कहा कि सरफराज को कुछ राहत दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान सरफराज की बॉडी लैंग्वेज इतनी खराब थी कि मुझे उसके लिए दुख हो रहा था. मैं कह रहा हूं आपके पास एक नया लड़का है उस पर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का बोझ मत डालो. इससे वह थक जाएगा.’’
मोहसिन ने कहा कि उन्होंने बोर्ड को सुझाव दिया है कि किसी अन्य खिलाड़ी को टेस्ट में डेढ़ साल के लिए कप्तान बनाया जाए जब तक कि सरफराज विश्व कप के बाद सभी फॉर्मेट का दबाव झेलने में सक्षम नहीं हो जाता.