हरारेः टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बरेंदर सरन ने अपने पहले ही टी 20 मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत के टी 20 इतिहास में सोमवार को दूसरी बार दो नए गेंदबाज ने गेंदबाजी की शुरुआत की और इस मैच में बाएं हाथ के गेंदबाज सरन ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. 



 



सरन ने अपने चार ओवर में सिर्फ 10 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई जिसमें उन्होंने अपने तीसरे ओवर में एक के बाद एक तीन विकेट लिए और इस तरह अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया. भारत के टी 20 इतिहास में सरन एक ही ओवर में तीन या इससे अधिक बल्लेबाजों को आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए.  



 



भारत के लिए इससे पहले सिर्फ अशोक डिंडा ने टी 20 क्रिकेट में एक ही ओवर में 3 या इससे अधिक विकेट लेने का कारनाम किया था. डिंडा ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ एक ही ओवर में तीन विकेट लेने का कारनामा किया था. 



 



सरन ने अपने पहले मैच में 10 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया और इस तरह वो टी 20 इतिहास में डेब्यू में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले दूसरे गेंदबाज बने. टी 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अपने डेब्यू में सबसे सफल गेंदबाजी का रिकॉर्ड बांग्लादेश के इलियास सनी के नाम है. सनी ने ने आयरलैंड के खिलाफ 2012 में 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे.