Kavya Maran in South Africa T20 League: साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के के ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है. इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी केपटुन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. केपटाउन में हो रहे इस नीलामी में 318 खिलाड़ियों के लिए बोली लगने रही है. वहीं इस बोली में सनराइजर्स टीम की सीईओ काव्य मारन ऑक्शन टेबल पर नजर आईं. उनके ऑक्शन टेबल में नजर आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.


काव्या मारन की तस्वीरें वायरल
सनराइजर्स टीम की सीईओ काव्या मारन साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग के ऑक्शन टेबल पर नजर आईं हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने इस लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का मालिकाना हक हासिल किया है. इसे लेकर ही काव्या मारन ऑक्शन टेबल पर खिलाड़ियों को खरीदने में लगी हुई हैं. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के पहले सीजन में  मुंबई इंडियंस केप टाउन, डरबन सुपर जायंट्स, जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम भाग लेने वाली हैं. वहीं इस टूर्नामेंट का आयोजना जनवरी-फरवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट को अफ्रीका के छह शहरों में खेला जाएगा.



कौन हैं काव्या मारन
काव्या मारन सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की सीईओ और मशहूर उद्योगपति कलानिधि मारन की बेटी हैं. कलानिधि मारन मशहूर सन ग्रुप के संस्थापक है. कलानिधि विभिन्न टेलीविजन चैनलों, एफएम रेडियो स्टेशनों, डीटीएच सेवाओं, समाचार पत्रों और एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं. वहीं उनकी बेटी काव्या मारन को क्रिकेट में काफी दिलचस्पी हैं. वह आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लगभग सभी मैचों में स्टेडियम में मौजूद रहती हैं और अपनी टीम का हौसला बढ़ाती हैं. काव्या मारन की तस्वीर आईपीएल के दौरान भी खूब वायरल होती हैं. वह इस गेम में काफी एक्टिव रहती हैं.   


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड के लिए नई जर्सी की लॉन्च, सामने आईं ये खास तस्वीरें


IND vs AUS: बुमराह-स्मिथ से लेकर फिंच-भुवी तक, पहले टी20 में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग