Saud Shakeel Viral Drop Catch: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस सीरीज का दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में खेला जा रहा है. सोशल मीडिया पर रावलपिंडी टेस्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब फजीहत हो रही है. दरअसल, पाकिस्तान के उप कप्तान सऊद शकील ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. इस कैच के छूटने के बाद अंपायर रिचर्ड केटलबरो भी हैरान रह गए. अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम और सऊद शकील को खूब ट्रोल किया जा रहा है.


खराब फील्डिंग पाकिस्तान की पहचान...


सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि खराब फील्डिंग पाकिस्तान की पहचान रही है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 274 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. जबकि शान मसूद ने 57 रनों की पारी खेली. आगा सलमान ने 54 रनों का योगदान दिया.






अब तक रावलपिंडी टेस्ट में क्या-क्या हुआ...


बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं, तस्कीन अहमद को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा नाहिद राणा और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर 190 रन है. इस वक्त लिटन दास 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मेंहदी हसन मिराज 78 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 165 रनों की साझेदारी हो चुकी है. एक वक्त बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज 26 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन लिटन दास और मेंहदी हसन मिराज ने पारी को संभाल लिया.


ये भी पढ़ें-


पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, अब PM मोदी का किया जिक्र; जानें क्या है ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ताजा बयान


भाला फेंक से क्रिकेट तक, पाकिस्तान के नाम 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानें किसने कब रचा इतिहास