Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने एशिया कप की टीम में किया बड़ा बदलाव, इस स्टार खिलाड़ी को किया शामिल
Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने 2023 एशिया कप की अपनी टीम में एक बदलाव किया है. टू्नामेंट के आगाज़ से पहले PCB ने बड़ा फैसला लिया है.
Asia Cup 2023 Pakistan Squad: 2023 एशिया कप के आगाज होने में अब 5 दिनों से भी कम का समय रह गया है. टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से होगा. 2023 एशिया कप के आगाज़ से पहले पाकिस्तान ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है.
दरअसल, पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम में सऊद शकील को शामिल किया है. वहीं तैयब ताहिर, जो पहले टीम में शामिल थे, उन्हें अब ट्रैवल रिजर्व प्लेयर कर दिया है.
2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और उसामा मीर.
ट्रैवल रिजर्व प्लेयर: तय्यब ताहिर.
Pakistan squad: Babar Azam (c), Shadab Khan (vc), Abdullah Shafique, Faheem Ashraf, Fakhar Zaman, Haris Rauf, Iftikhar Ahmed, Imam-ul-Haq, Mohammad Haris (wk), Mohammad Nawaz, Mohammad Rizwan (wk), Mohammad Wasim Jr, Naseem Shah, Salman Ali Agha, Saud Shakeel, Shaheen Afridi,…
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 26, 2023
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर
सुपर-4
6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो
इन मुकाबलों की टाइमिंग क्या होगी?
एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले की मेजबानी श्रीलंका करेगा. एशिया कप के मुकाबले कैंडी, मुल्तान, लौहार और कोलंबो में खेले जाएंगे. पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला 30 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच 31 अगस्त को दोपहर 1 बजे से कैंडी में खेला जाना है. भारत-पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को कैंडी में 1 बजे से खेला जाएगा. वहीं, अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच 5 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से लाहौर में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के मुकाबले वनडे फॉर्मेट में यानि 50-50 ओवर के खेले जाएंगे. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के कारण एशिया कप का फॉर्मेट 20-20 ओवर का था. लेकिन इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-