Saudi Arabia On World Richest Cricket League: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में हुआ. इस मेगा ऑक्शन के बाद सामने आए बड़े अपडेट में साफ हो गया कि सऊदी अरब में दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग नहीं होगी. सऊदी की तरफ से तमाम तरह के दावों को खारिज कर दिया गया है. कहा जा रहा था कि सऊदी में होने वाली क्रिकेट लीग का मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग से होगा.
बता दें कि मौजूदा वक्त इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया की सबसी महंगी क्रिकेट लीग है. सऊदी अरब क्रिकेट फेडरेशन (SACF) के चेयरमैन हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस सऊद बिन मिशाल अल सऊद ने साफ किया कि रिपोर्ट गलत हैं, उन्होंने जोर देकर कहा कि किंगडम की ऐसी लीग शुरू करने की कोई योजना नहीं है. इस बात का खुलासा क्रिकबज की एक रिपोर्ट में किया गया.
जेद्दा में आईपीएल ऑक्शन के दौरान सऊदी अरब से प्रिंस ने कुछ भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'यह ठीक नहीं है.' इसके अलावा उन्होंने इस बात को भी खारिज किया कि सऊदी अरब का आईपीएल में निवेश करने का कोई इरादा है. उन्होंने कहा, "यह भी सच नहीं है."
गौर करने वाली बात यह है कि सऊदी सरकार और उसके अमीर शेख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की विशेषता वाली एक क्रिकेट लीग शुरू करने की योजना बना रहे थे. लेकिन अब इन सभी दावों पर विराम लग गया है.
हालांकि सऊदी अरब क्रिकेट फेडरेशन के चेयरमैन मिशाल अल सऊद ने इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया भविष्य में आईपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी की उम्मीद है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा क्रिकेट के जरिए भारत और सऊदी अरब के रिश्ते कैसे बनते हैं.
आईपीएल ऑक्शन क्रिकेट की तरफ पहला कदम
सऊदी के प्रिंस ने कहा कि यहां क्रिकेट बड़े पैमाने पर आगे बढ़ेगा और जल्द ही टॉप क्लास स्टेडियम बनेंगे, खासकर जेद्दा के अंदर. आईपीएल ऑक्शन पहला बड़ा कदम है. इससे हमें अपनी कुछ योजनाओं को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी. सऊदी सरकार और मिस्टर जय शाह (बीसीसीआई सचिव) के बड़े समर्थन के बिना इसकी मेजबानी संभव नहीं थी.
ये भी पढे़ं...
RCB Squad IPL: बेंगलुरु की इस 'बेवकूफी' से फैंस तिलमिलाए, मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना को भी आया गुस्सा