IPL को लेकर बड़ी योजना बना रहा है सऊदी अरब, क्या BCCI से मिलेगी अनुमति? जानें पूरा माजरा
Saudi Arabia in IPL: सऊदी अरब आईपीएल में निवेश करना चाहता है. इसके लिए सऊदी अरब के अधिकारी भारत सरकार और बीसीसीआई के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. आइए इसके बारे में पूरी जानकारी बताते हैं.
![IPL को लेकर बड़ी योजना बना रहा है सऊदी अरब, क्या BCCI से मिलेगी अनुमति? जानें पूरा माजरा Saudi Arabia wants to do investment in IPL and discussing about it with BCCI and Indian Government IPL को लेकर बड़ी योजना बना रहा है सऊदी अरब, क्या BCCI से मिलेगी अनुमति? जानें पूरा माजरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/8c08c24bd91144c32726d1038d9d52051699016819465344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League: सऊदी अरब ने गोल्फ और फुटबॉल के बाद क्रिकेट के टॉप क्लब में घुसने की प्लानिंग की है. हालांकि, क्रिकेट में सऊदी अरब की एंट्री राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के माध्यम से नहीं बल्कि क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की हिस्सेदारी खरीदकर करने की योजना बना रहा है. दरअसल, सऊदी अरब में टी20 लीग के असफल प्रयास के बाद आईपीएल में हिस्सेदारी खरीदने की बातें सामने आ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब बीसीसीआई के साथ मिलकर टी20 लीग शुरू करना चाह रहा है, और इसके लिए बीसीसीआई से चर्चा भी कर रहा है. हालांकि, अब इस मामले में आ रही ताज़ा रिपोर्ट के बाद सऊदी अरब एक अलग रणनीति के साथ सऊदी का पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड 5 बिलियन डॉलर तक का निवेश करना चाहता है.
आईपीएल में निवेश करेगा सऊदी अरब
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने आईपीएल को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों से संपर्क भी किया है. सऊदी अरब इस मामले में चाहता है कि आईपीएल को अपने $5 बिलियन के निवेश सहित $30 बिलियन की होल्डिंग कंपनी बनाया जाए. दरअसल, सितंबर के महीने में जब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जी20 शिखर सम्मेलन को अटैंड करने भारत आए थे. उस दौरान भारत आए सऊदी अधिकारियों ने इस मामले पर भारतीय समकक्ष के साथ अनौपचारिक बातचीत की थी.
आपको बता दें कि आईपीएल में पहले से ही सऊदी के दो व्यवसाय - सऊदी अरब पर्यटन और अरामको शामिल हैं. आपको बता दें कि भारत की यह क्रिकेट लीग आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है और इसलिए इसका दिन-प्रतिदिन विस्तार होता जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग का विस्तार भारत से बढ़कर साउथ अफ्रीका और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका तक भी हो गया है. अब देखना होगा कि भारत सरकार और बीसीसीआई सऊदी अरब के इस प्रस्ताव पर विचार करके राज़ी होती है या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)