Saurabh Netravalkar On Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अमेरिका को हराया. इस तरह टीम इंडिया को लगातार तीसरी जीत मिली. इससे पहले भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया था. बहरहाल, इस जीत के बाद भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच गई है. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल हालात में 49 गेंदों पर 50 रन नॉटआउट बनाए. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के बाद अमेरिकी खिलाड़ी सौरभ नेत्रावलकर ने पोस्ट किया है. सौरभ नेत्रावलकर ने अपने पोस्ट में लिखा है- वेल प्लेड माई ब्रदर. अब सोशल मीडिया पर सौरभ नेत्रावलकर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
सौरभ नेत्रावलकर और सूर्यकुमार यादव की यारी है पुरानी...
दरअसल, सौरभ नेत्रावलकर और सूर्यकुमार यादव अच्छे दोस्त हैं. दोनों लंबे वक्त तक मुबंई के लिए खेलते रहे. इसके अलावा दोनों खिलाड़ी जूनियर लेवल पर साथ खेले. हालांकि, सौरभ नेत्रावलकर को मौके नहीं मिले, जिसके बाद वह अमेरिका चले गए. अमेरिका में उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अब वहीं जॉब कर रहे हैं. साथ ही अमेरिका के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. इससे पहले जब पाकिस्तान के खिलाफ सौरभ नेत्रावलकर ने सुपर ओवर डाला था तो सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर तारीफ की थी.
सौरभ नेत्रावलकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को किया आउट
वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बना सकी. जिसके जवाब में भारत ने 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, भारत के लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही विराट कोहली बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. जबकि रोहित शर्मा 3 रन बनाकर चलते बने. दोनों दिग्गजों को सौरभ नेत्रावलकर ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद ऋषभ पंत 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह भारत के 3 बल्लेबाज 39 रनों तक आउट हो चुके थे, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पारी को संभाल लिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs USA: टीम इंडिया की जीत से क्यों खुश हुआ पाकिस्तान? बाबर सेना ने भारत के लिए की थी जीत की दुआ
IND v USA: अमेरिका के खिलाफ फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव, अब...