सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास एलान
घरेलू क्रिकेट में 110 मैचों में कप्तानी कर चुके सौराष्ट्र के जयदेव शाह ने क्रिकेट सभी फॉर्मेट से संन्या का एलान कर दिया है.
घरेलू क्रिकेट में 100 से भी अधिक मैचों में कप्तानी कर चुके बाएं हाथ बल्लेबाज जयदेव शाह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. जयदेव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 110 मैचों में कप्तानी की है जबकि पूरे करियर में उन्होंने 119 मैच खेले हैं.
घरेलू क्रिकेट में जयदेव से पहले किसी भी क्रिकेटर ने 110 मैचों में कप्तानी नहीं की है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. जयदेव की कप्तानी में ही सौराष्ट्र 2012-13 और 2015-16 में रणजी ट्रॉफी में उप विजेता रहा था और दो बार टीम ने सेमीफाइनल में भी जगह बनायी.
35 साल के जयदेव शाह बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह के बेटे हैं. जयदेव घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के खिलाफ रणजी मुकाबले में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘जयदेव शाह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच छह दिसंबर से सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर खेला जाने वाला यह मैच उनका अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच होगा. ’’
जयदेव ने शाह ने 119 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच 29.68 की औसत से 5,253 रन बनाये हैं और इसमें 10 शतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा जयदेव ने 65 लिस्ट ए और 35 टी-20 भी मैच भी खेले हैं.
लिस्ट ए मुकाबले में जयदेव ने 20.26 की औसत से 1277 रन बनाए जिसमें दो शतक और इतने ही अर्द्धशतक शामिल है. वहीं टी-20 में जयदेव ने 551 रन बनाए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)