(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranji Trophy: 9 नंबर पर बैटिंग करने आया यह गेंदबाज, बल्ले से मचाया ऐसा धमाल कि टूटा 31 साल पुराना रिकॉर्ड
Ranji Trophy: सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले पार्थ भुत ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल से निकालने के साथ 110 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली.
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सौराष्ट्र और पंजाब की टीम के बीच में राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है. 31 जनवरी को शुरू हुए इस मुकाबले में रणजी ट्रॉफी का 31 साल पुराना रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिला. दरअसल सौराष्ट्र की तरफ से खेल रहे बल्लेबाज पार्थ भुत ने 9वें नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेल दी.
उनकी इस पारी से सौराष्ट्र की टीम अपनी पहली पारी में 303 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी. एक समय इस मैच में सौराष्ट्र अपने 8 विकेट 147 के स्कोर पर ही गंवा चुकी थी. इसके बाद पार्थ ने एक छोर से पारी को संभालते हुए 155 गेंदों में 111 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया.
पार्थ भुत ने अपनी इस पारी के साथ 31 साल साल पुराने अतुल वासन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसमें उन्होंने मार्च 1992 में बंगाल के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के साथ 110 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी.
साल 2019 के रणजी सीजन में किया था डेब्यू
25 साल के पार्थ भुत को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2019 के रणजी सीजन में अपना डेब्यू किया था, इसके बाद से वह अब तक सिर्फ 7 मुकाबले खेलने में कामयाब हो सके हैं. पार्थ भुत स्वाभाविक तौर पर एक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं.
वहीं सौराष्ट्र और पंजाब के खिलाफ इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो सौराष्ट्र की टीम जहां 303 रन बनाकर सिमट गई वहीं पंजाब की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए थे. सौराष्ट्र की तरफ से बल्लेबाजी में पार्थ भुत के अलावा स्नेल पटेल ने 70 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़े...